“प्रकृति के आगोश में नए साल का जश्न, सूरजपुर के पर्यटन स्थलों पर उमड़ी सैलानियों की भीड़” देखिए शानदार तस्वीर

बिट्टू सिंह राजपूत ,सूरजपुर। सूरजपुर जिले में नए साल के अवसर पर पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई ,जो यहां के विभिन्न  पर्यटन स्थलों पर उमड़ा रहा। 

फोटो: हाथोर समाचार डॉट कॉम सारासोर

जिले में स्थित कई प्रसिद्ध जलप्रपात और झरने ,सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा ।सारासोर में सुबह से ही पर्यटकों का आगमन शुरू हो गया , जो देर शाम तक जारी रहा ।

फोटो:  हाथोर समाचार डॉट कॉम सारासोर

सारासोर का प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातावरण पर्यटकों को मंत्र मुक्त कर देता है। महान नदी की बहती धारा की आवाज और चारों ओर फैली हरियाली सैलानियों का मन मोह लेता  है , यहां की पहाड़ियों और प्रकृति के बीच सुकून का एहसास होता साथ ही पाताललोक का रहस्य और रामायण से जुड़ी कहानी इस संस्थान को ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से और भी विशेष बनती है।

फोटो: हाथोर समाचार डॉट कॉम सारासोर

पर्यटक यहां के शिव मंदिर में भगवान शिव के दर्शन कर आध्यात्मिक शांति का अनुभव भी करते हैं ।

सूरजपुर के पर्यटन स्थल न केवल स्थानीय निवासियों के लिए बल्कि दूर दराज के सैलानियों के लिए भी एक अद्भुत अनुभव प्रस्तुत करता है।

फोटो: हाथोर समाचार डॉट कॉम सारासोर

नए साल का जश्न मनाने के लिए यह स्थान पर्यटकों को प्रकृति के गोद में समय बिताने और जीवन के तनाव से राहत पाने का अवसर प्रदान करता है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें