CG ब्रेकिंग: इस जिले में पूर्व विधायक और तेंदुपत्ता प्रबंधकों के घर ACB और EOW का छापा…

सुकमा। सुकमा जिले में एक बार फिर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस बार उनके निशाने पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के एक बड़े नेता हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ACB-EOW की टीम ने आज सुबह से ही जिला मुख्यालय स्थित नेता के ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दी थी। कार्रवाई के तहत अब तक कुल चार स्थानों पर छापेमारी की गई है, जिनमें दो स्थान जिला मुख्यालय के भीतर स्थित हैं।

टीम के द्वारा दस्तावेजों की जांच की जा रही है और भ्रष्टाचार से संबंधित साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। छापेमारी को लेकर अभी तक अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई आर्थिक अनियमितताओं और संपत्ति के स्रोतों की जांच के तहत की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें