CG BREAKING: इस जिले में आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब की गाड़ी पर जानलेवा हमला

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नवागढ़ क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब आरंग विधायक और अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब की गाड़ी पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने अचानक पत्थरबाज़ी कर हमला कर दिया। इस हमले में विधायक बाल-बाल बच गए, हालांकि घटना ने जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना चारभांठा ढोलिया और भोईनाभांठा के बीच बायपास रोड पर उस समय हुई जब विधायक साहेब एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर रायपुर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी को निशाना बनाकर तेज रफ्तार से पत्थर फेंके गए, जो वाहन के शीशे को तोड़ते हुए अंदर पहुंच सकते थे। संयोगवश गाड़ी की स्पीड तेज थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

गंभीर मंशा से किया गया हमला प्रत्यक्षदर्शियों और विधायक के स्टाफ के अनुसार, पत्थर इतनी तीव्रता से फेंके गए थे कि यदि वाहन की गति धीमी होती, तो विधायक जी सीधे हमले की चपेट में आ सकते थे। इसे एक पूर्व नियोजित और गंभीर हमला माना जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक के पर्सनल स्टाफ ने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच प्रारंभ कर दी है। इलाके में सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और अन्य सुरागों के आधार पर अज्ञात हमलावरों की तलाश की जा रही है।

विधायक सुरक्षित, लेकिन चिंता गहराई फिलहाल विधायक गुरु खुशवंत साहेब पूरी तरह सुरक्षित हैं, लेकिन इस हमले ने उनकी और अन्य जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्षेत्रीय स्तर पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की मांग तेज हो गई है। घटना की निंदा करते हुए कई नेताओं और सामाजिक संगठनों ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया है और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें