CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में फिर सक्रिय हुआ मानसून, कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

CG Weather Update Today:छत्तीसगढ़ में एक दिन की राहत के बाद मानसून फिर से सक्रिय होता नजर आ रहा है। शुक्रवार को भारी बारिश के बाद शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में सूखा पड़ा रहा और भीषण गर्मी से लोगों को परेशान होना पड़ा। लेकिन अब मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अगले कुछ घंटों में इन इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, बिलासपुर, धमतरी, बलौदाबाजार, मुंगेली और दंतेवाड़ा सहित कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, साथ ही मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी भी दी गई है।

लोगों को किया गया सतर्क

मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से खुले स्थानों पर न जाएं। विशेष रूप से वज्रपात से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर ही रहने की सलाह दी गई है। विभाग ने यह भी संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियां कुछ धीमी हो सकती हैं, लेकिन राज्य के अन्य हिस्सों में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें