छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल को दी जन्मदिन की बधाई

रायपुर। CM साय ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल को जन्मदिन की बधाई दी। X में सीएम ने लिखा, रायपुर लोकसभा के लोकप्रिय सांसद बृजमोहन अग्रवाल आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुयशपूर्ण जीवन की कामना करता हूं।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने जन्मदिन पर काटा केक… रिष्ठ भाजपा नेता और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने आज यानी 1 मई की रात को अपने जन्मदिन के अवसर पर सादगीपूर्ण तरीके से समारोह का आयोजन किया। हालांकि, इससे पहले उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को देखते हुए जन्मदिन को सादगी के साथ मनाने की घोषणा की थी, परंतु उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं के आग्रह पर प्रतीकात्मक रूप से केक काटा गया।

गफ्फू मेमन ने सांसद भवन के रूप में एक केक बृजमोहन अग्रवाल को सप्रेम भेंट दिया जिस केक को काटा नहीं गया और उसे सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भेंट के रूप में स्वीकार किया। समर्थकों ने बृजमोहन अग्रवाल को देर रात उनके निवास पर बधाई दी और देश में हुए आतंकी हमले को लेकर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें