छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय ने डोंगरगढ़ रोपवे हादसे पर जताई चिंता

रायपुर। CM साय ने डोंगरगढ़ रोपवे हादसे पर चिंता जताई है, उन्होंने कहा, डोंगरगढ़ में रोपवे हादसे का समाचार मिला है। रोपवे में वरिष्ठ भाजपा नेता रामसेवक पैकरा, भाजपा के प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा समेत अनेक लोग सवार थे।

हादसे में भरत वर्मा आंशिक रूप से घायल हुए हैं। शेष सभी कुशल हैं। भरत वर्मा के भी शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। बता दें कि डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी पहाड़ पर स्थित रोपवे में एक बड़ा हादसा हुआ जब एक ट्राली रोप से टूटकर नीचे गिर गई। इस हादसे में बीजेपी नेता रामसेवक पैकरा बाल-बाल बच गए जबकि बीजेपी प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा को गंभीर चोटें आई हैं। घटना उस समय हुई जब रोपवे की ट्राली अचानक टूट गई और नीचे गिरने लगी।

इस हादसे के दौरान ट्राली में बीजेपी नेता रामसेवक पैकरा और भरत वर्मा सवार थे। जहां रामसेवक पैकरा इस दुर्घटना से बच गए वहीं भरत वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही स्थानीय लोगों और सुरक्षाकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल भरत वर्मा को राजनांदगांव अस्पताल रेफर किया जहां उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल में उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें