छत्तीसगढ़ में एक साथ होंगे पंचायत और नगरीय निकाय का चुनाव,डिप्टी सीएम अरुण साव ने सबकुछ बताया,पढ़े यहां

रायपुर। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने आज रायपुर स्थित निवास कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा है कि प्रदेश में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव एक साथ कराए जाएंगे। इन चुनावों में मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से होगा, और इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।

डिप्टी सीएम श्री साव ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि सरकार ने पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों की तैयारी काफी पहले से शुरू कर दी थी। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार आरक्षण पद्धति में बदलाव किया गया है। पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट के आधार पर आरक्षण प्रक्रिया तय की गई है। साथ ही, इस बार नगरीय निकायों में महापौर और अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने का निर्णय लिया गया है।

डिप्टी सीएम अरूण साव ने जानकारी दी कि कई नए निकायों का गठन किया गया है और नगर पंचायतों को नगर पालिका का दर्जा दिया गया है। इन सभी तैयारियों में काफी समय लगा। उन्होंने बताया कि 7 जनवरी तक महापौर और अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद चुनाव की घोषणा की जाएगी।

चुनाव प्रक्रिया में सुधार पर बोलते हुए श्री साव ने कहा कि मतदाता सूची अब हर तीन महीने में अपडेट की जाएगी, जिससे नए मतदाताओं को अपने नाम जुड़वाने में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षाएं मार्च में शुरू हो रही हैं और सरकार चुनावों को परीक्षाओं से पहले संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें