रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अबूझमाड़ में चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत सुरक्षा बलों के साहस को नमन करते हुए कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बल पिछले एक साल से मजबूती से लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, “इस लड़ाई में हमारे एक जवान शहीद हुए हैं, लेकिन यह संघर्ष हमें सफलता की ओर ले जाएगा। नक्सलियों का अंत नजदीक है।”

पत्रकार हत्या मामले पर सख्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने गरियाबंद रवाना होने से पहले पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले पर कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि एसआईटी टीम गठित की गई है, और तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। ठेकेदार के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है, उसके बैंक खाते सील कर दिए गए हैं और अवैध कब्जे हटा दिए गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार मामले में पूरी तरह मुस्तैद है।
गरियाबंद दौरे पर विकास कार्यों का ऐलान
मुख्यमंत्री ने गरियाबंद जिले के दौरे की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। गरियाबंद में करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया जाएगा। इसके साथ ही बीजेपी के जिला कार्यालय का लोकार्पण भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न जिलों में लगातार कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास हो रहा है।