रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने जन्मदिन के अवसर पर गृहग्राम बगिया पहुंचकर अपनी माता जी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनकी पत्नी भी साथ रहीं। मुख्यमंत्री ने माता जी के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और इस विशेष क्षण की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा कीं।

मुख्यमंत्री साय ने तस्वीरों के साथ एक भावुक संदेश भी लिखा
“मां द्वारे की तुलसी जैसी, मां बरगद की छाया-सी,
मां कविता की सौम्य पंक्तियां, महाकाव्य की काया-सी।”
अपने गृहग्राम में जन्मदिन मनाने पहुंचे मुख्यमंत्री का ग्रामीणों और समर्थकों ने भी गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने परिवारजनों और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनके हालचाल जाने।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का यह भावनात्मक जुड़ाव उनकी मातृभूमि और परिवार के प्रति गहरी श्रद्धा को दर्शाता है।