हाथोर समाचार, सूरजपुर।जिले के प्रतापपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत गोवर्धनपुर स्थित हायर सेकंडरी स्कूल में सोमवार को संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणि देवपाल पैकरा उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। इसके बाद स्कूल में नवप्रवेशित बच्चों का पारंपरिक स्वागत करते हुए उन्हें फूल-मालाएं पहनाई गईं और लड्डू खिलाकर प्रवेश उत्सव मनाया गया।
मुख्य अतिथि चंद्रमणि देवपाल पैकरा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “बच्चे ही देश का भविष्य हैं। आज जो बच्चे इस विद्यालय में प्रवेश ले रहे हैं, आने वाले वर्षों में इन्हीं में से कोई डॉक्टर, कोई सैनिक, तो कोई शिक्षक बनकर देश की सेवा करेगा। शिक्षा ही राष्ट्र निर्माण की नींव है, और इस दिशा में सभी को मिलकर योगदान देना चाहिए।”
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच सुमित्रा सिंह, प्रदीप पटेल, अंशुमन पटेल, अवधेश गुप्ता, उदयनारायण मरावी, अरुण पटेल, दीपक कुमार गुप्ता (प्राचार्य), अनुज कुमार पटेल, संजय कुमार गुप्ता, जगन्नाथ प्रसाद (व्याख्याता), राहुल पांडे, अरुण कुमार, पवन साहू (प्रयोगशाला सहायक), श्रीमती दीक्षा पटेल और आशीष मिंज (लिपिक)सहित कई गणमान्य नागरिक, अभिभावक और शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों ने विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों की सराहना की और बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ संस्कारों पर भी ध्यान देने की प्रेरणा दी।