बलरामपुर के रनहत में अवैध ईंट भट्ठों में कोयले की तस्करी जारी ,कार्रवाई की मांग

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत रनहत स्थित गमले ईंट भठ्ठे में इन दिनों चोरी का कोयला धड़ल्ले से खपाया जा रहा था। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज को अवगत कराया गया, जिसके बाद वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर छापा मारते हुए कार्रवाई की।

संयुक्त कार्रवाई के तहत दो ईंट भट्ठों को जब्त कर उन्हें डौरा तहसीलदार के सुपुर्द किया गया है। जांच में सामने आया कि यहां रात के समय पिकअप वाहनों के माध्यम से कोयले की तस्करी की जा रही थी।

इस मामले में बलरामपुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने बताया कि कोयले के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह इलाका सेंचुरी वन क्षेत्र के अंतर्गत आता है, अतः वन विभाग के अधिकारी भी जांच में जुटे हैं। जांच प्रतिवेदन आने के बाद दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

कार्रवाई के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, खनिज विभाग और वन विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है।

बताया जा रहा है कि जिन दो ईंट भट्ठों पर कार्रवाई हुई है, वे राजेश गुप्ता और रंजीत सोनी के नाम से संचालित हो रहे थे। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में कई अन्य अवैध ईंट भट्ठे भी चल रहे हैं, जिन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अवैध कारोबार के कारण शासन को भारी राजस्व नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें