सूरजपुर में कांग्रेस का पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन, प्रकाश इंडस्ट्री के भारी वाहनों पर रोक लगाने की मांग

हाथोर समाचार ,सूरजपुर।
प्रकाश इंडस्ट्री से जुड़े भारी वाहनों की अव्यवस्थित आवाजाही के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) के बैनर तले मंगलवार को सूरजपुर में जोरदार प्रदर्शन किया गया। शहर कांग्रेस कमेटी एवं अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में महगंवा रिंग रोड पर विशाल धरना प्रदर्शन कर सड़क चक्का जाम किया गया।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि महगंवा चौक, वार्ड क्रमांक 02 से होकर हाईवा, ट्रक सहित भारी मालवाहक वाहन तेज गति से गुजरते हैं, जिससे लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं और सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। इस संबंध में पूर्व में कई बार प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

इस दौरान प्रदेश महासचिव सैय्यद आमिल एवं कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्रवासियों के साथ अनुविभागीय अधिकारी को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।

धरने में शहर कांग्रेस अध्यक्ष संजय ढोषी, पूर्व एआईसीसी सदस्य सुनील अग्रवाल, कांग्रेस नेता दानिश रफीक, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े, किसान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री विमलेश तिवारी, नगरपालिका अध्यक्ष कुसुमलता राजवाड़े, प्रवेश गोयल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।

प्रदर्शन में NSUI, युवा कांग्रेस, पार्षदगण, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में आम जनता ने भी भाग लिया। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन चक्का जाम के कारण कई घंटों तक यातायात प्रभावित रहा।

कांग्रेस की प्रमुख मांगें इस प्रकार रहीं

  1. भारी वाहनों का प्रवेश केवल रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक ही हो।
  2. भारी वाहनों से जर्जर हुई सड़कों की मरम्मत कराई जाए।
  3. यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुए गति नियंत्रण हेतु ठोस व्यवस्था हो।
  4. चौक व स्कूलों के पास स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराया जाए।
  5. सड़क दुर्घटना की स्थिति में घायलों को समुचित इलाज और मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें