बैंक अधिकारी बनकर साइबर ठगी, खाते से निकाले 2.09 लाख रुपये

दैनिक हाथोर समाचार ,भैयाथान। साइबर ठगों ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर खाड़ापारा निवासी एक व्यक्ति के खाते से 2 लाख 9 हजार रुपये निकाल लिए। ठगी की जानकारी होते ही पीड़ित ने झिलमिली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार खाड़ापारा निवासी कपूरचंद गुप्ता को एक अज्ञात नंबर 8918605863 से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को भारतीय स्टेट बैंक के यूनो शाखा का अधिकारी बताया और बातचीत के दौरान यूनो बैंक प्रबंधक अभिषेक शर्मा से भी बात कराई। बातचीत में ठगों ने पीड़ित से खाता संबंधी गोपनीय जानकारी हासिल कर ली।

इसके बाद पीड़ित के भारतीय स्टेट बैंक के खाते (खाता क्रमांक 11307250055 से मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे 2 लाख 9 हजार रुपये निकाल लिए गए। जब कपूरचंद ने दोबारा उसी नंबर पर कॉल किया तो वह बंद मिला, जिसके बाद वे तत्काल भारतीय स्टेट बैंक भैयाथान पहुंचे और शाखा प्रबंधक जे.एम. लकड़ा को घटना की जानकारी दी।

बैंक जांच में पता चला कि खाते से निकाली गई राशि में से 1.90 लाख रुपये भारतीय स्टेट बैंक नोएडा ब्रांच 63 में एक अन्य खाते में अंतरित किए गए हैं, जिस पर तत्काल रोक लगाई गई है। हालांकि शेष 19 हजार रुपये का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

झिलमिली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और साइबर ठगों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कॉल पर अपनी बैंक संबंधी जानकारी साझा न करें।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें