आकाशीय बिजली का खतरा, ऊंची इमारतों में तड़ित चालक की अनदेखी ,पढ़िए

संवाददाता◆ हाथोर समाचार
-–————————————————————–
अम्बिकापुर/सूरजपुर। नेशनल बिल्डिंग कोड ऑफ इंडिया (एनबीसी) के सख्त नियमों के बावजूद शहर की सैकड़ों ऊंची इमारतें और कुछ मोबाइल टावर आकाशीय बिजली के खतरे से असुरक्षित हैं। एनबीसी के मुताबिक, 12 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले भवनों में फायर एंड लाइफ सेफ्टी के लिए तड़ित चालक (लाइटनिंग कंडक्टर) लगाना अनिवार्य है, लेकिन शहर में अधिकांशतः मौजूदा भवनों और न ही निर्माणाधीन इमारतों में इसकी व्यवस्था दिखती है। यही नहीं सूत्रों की मानें तो शहर के करीब दर्जनभर मोबाइल टावरों में भी तड़ित चालक की कमी चिंता का विषय बनी हुई है। पूर्व कलेक्टर के आदेश के बाद भी शासकीय भवनों में इसकी अनदेखी जारी है, जो शहरवासियों के लिए बड़े खतरे का सबब बन सकता है।कुलमिलाकर में तड़ित चालक की कमी एक गंभीर सुरक्षा चुनौती है। आकाशीय बिजली से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है। प्रशासन, भवन मालिकों और नागरिकों को मिलकर इस दिशा में ठोस पहल करनी होगी, ताकि शहरवासियों का जीवन और संपत्ति सुरक्षित रहे।

तड़ित चालक: बिजली से सुरक्षा का कवच
तड़ित चालक एक धातु की नुकीली छड़ होती है, जिसे इमारतों, मोबाइल टावरों या ऊंची संरचनाओं के शीर्ष पर स्थापित किया जाता है। इसे तांबे के तार के जरिए जमीन में दबी कॉपर प्लेट से जोड़ा जाता है। यह प्रणाली आकाशीय बिजली की तीव्र ऊर्जा को सुरक्षित रूप से जमीन में पहुंचाकर भवनों, टावरों और आसपास के क्षेत्र को नुकसान से बचाती है। विशेषज्ञों के अनुसार, तड़ित चालक न केवल संपत्ति की रक्षा करता है, बल्कि मानव जीवन को भी सुरक्षित रखता है। फिर भी, शहर में इसकी अनुपस्थिति चिंताजनक है।

आकाशीय बिजली: मौन खतरा
मानसून के दौरान आकाशीय बिजली का खतरा बढ़ जाता है। शहर सहित आसपास क्षेत्रों में हर साल बिजली गिरने की घटनाएं सामने आती हैं, जो जान-माल के लिए घातक साबित होती हैं। विशेषज्ञ बताते हैं कि बिना तड़ित चालक के ऊंची इमारतें और मोबाइल टावर बिजली को आकर्षित करते हैं, जिससे आसपास के क्षेत्र में भी खतरा बढ़ जाता है। पूर्व में प्रशासन ने शासकीय भवनों में तड़ित चालक लगाने के निर्देश दिए थे, लेकिन जमीनी स्तर पर इसकी प्रगति न के बराबर है।

सुरक्षा के लिए जरूरी सावधानियां
आकाशीय बिजली से बचाव के लिए विशेषज्ञ निम्नलिखित सावधानियां बरतने की सलाह देते हैं:

  • बादल गरजने या बिजली चमकने के दौरान घर से बाहर न निकलें।
  • विद्युत पोल, बड़े पेड़, मोबाइल टावर और ऊंची इमारतों के नीचे न रहें।
  • मोबाइल फोन का उपयोग बंद रखें और इसे स्विच ऑफ करें।
  • खुले मैदानों या ऊंचे स्थानों पर रुकने से बचें। प्रशासन और नागरिकों की जिम्मेदारी
    शहर में बढ़ती ऊंची इमारतों और मोबाइल टावरों की संख्या को देखते हुए तड़ित चालक की अनिवार्यता पर तत्काल अमल जरूरी है। विशेषज्ञों का कहना है कि निजी भवन मालिकों के साथ-साथ प्रशासन को भी इस दिशा में सख्ती बरतनी होगी। नगर निगम और जिला प्रशासन को चाहिए कि एनबीसी नियमों का पालन सुनिश्चित करवाएं और तड़ित चालक की स्थापना के लिए जागरूकता अभियान चलाएं।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें