हाथोर समाचार ।सूरजपुर। रेंड नदी के सलका डेडरी के पास मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवती के नदी के बीच झाड़ियों में फंसे होने की खबर फैली। मामला गंभीर था, क्योंकि नदी में तेज बहाव और जानलेवा खतरा बना हुआ था। लेकिन समय रहते नगर सेना की जिला आपदा प्रतिक्रिया बल (DDRF) की टीम मौके पर पहुंची और बहादुरी का परिचय देते हुए युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

स्थानीय लोगों की सूचना पर सक्रिय हुई DDRF टीम ने बिना समय गंवाए राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया। टीम ने योजनाबद्ध ढंग से काम करते हुए तेज धारा के बीच फंसी लड़की तक पहुंच बनाई और कड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाला। टीम की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।
गौरतलब है कि सूरजपुर जिले में बीते महीने नदी के तेज बहाव में दो लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में यह साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन एक मिसाल बन गया। स्थानीय लोगों ने DDRF टीम की तत्परता, रणनीति और साहस की जमकर सराहना की।
DDRF की यह कार्यप्रणाली न केवल आपदा प्रबंधन में उनकी दक्षता को दर्शाती है, बल्कि जिले में नागरिकों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी उजागर करती है।