Bihar News: बिहार के मधुबनी जिले के घोघरडीहा थाना क्षेत्र में बनरझूला गांव में शुक्रवार को एक निजी स्कूल के शिक्षक का शव फंदे से झूलता मिला. मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव को फंदे पर लटकाए जाने की आशंका जताई है. इसके साथ पुलिस से मामले की निष्पक्षता से जांच करने की मांग की है. पुलिस ने मृतक 22 वर्षीय अमन कुमार के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

मधुबनी जिले के बैनरझूला गांव में संचालित जे.एम.डी पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में शिक्षक अमन कुमार का शव फंदे से झूलता हुआ मिला है. मृतक के चाचा सुरेश प्रसाद ने बताया कि अमन का शव संदिग्ध अवस्था में लटका हुआ था उसे देखने से लगता है कि हत्या को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है. शुक्रवार की शाम को 5 बजे के करीब अमन के पिता राजेश कुमार को स्कूल प्रबंधन की ओर कॉल कर बताया गया कि उनके बेटे की तबीयत खराब है. उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.
मौत के कारणों की निष्पक्ष जांच की मांग
अमन के परिजनों को स्कूल में बुलाया गया, जब वे वहां पहुंचे तो देखा कि हॉस्टल के कमरे में अमन कुमार का शव तौलिये से लटका हुआ था. जिस कमरे से अमन का शव मिला उस कमरे की खिड़की में रॉड नहीं है. खिड़की में केवल पल्ला लगा हुआ है जो सटाया हुआ था. जिसको लेकर अमन के चाचा ने साजिशन हत्या का आरोप लगाया है और घोघरडीहा थाना पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.