बिट्टू सिंह राजपूत, सूरजपुर। प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के धरमपुर उप-परिक्षेत्र के बगड़ा जंगल में 12 वर्षीय नर हाथी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के डीएफओ, एसडीओ और रेंजर्स की टीम मौके पर पहुंच गई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आज तड़के सुबह 3 से 4 बजे के बीच जंगल में दो नर हाथियों के बीच आपसी संघर्ष हुआ, जिसमें एक हाथी की मौत हो गई। हालांकि, मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
मौके पर पशु चिकित्सकों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम शुरू कर दिया है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को जंगल में ही दफनाया जाएगा। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाथियों के बीच अक्सर जंगल के अधिकार क्षेत्र को लेकर संघर्ष की घटनाएं होती हैं। यह मामला भी ऐसा ही प्रतीत हो रहा है, लेकिन सटीक कारण की पुष्टि जांच के बाद ही होगी।