इंडिया की चौथी सबसे अमीर फीमेल यूट्यूबर हैं दीपिका कक्कड़ की ननद, जानें कितनी है सबा की नेटवर्थ

सबा इब्राहिम एक पॉपुलर इंडियन यूट्यूबर हैं जो अपने फैमिली व्लॉग्स के लिए जानी जाती हैं. वो टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद हैं और उनके चैनल का नाम ‘सबा का जहान’ है.

सबा इब्राहिम ने साल 2017 में अपना यूट्यूब चैनल ‘सबा का जहान’ शुरू किया था. उस समय उनके पास कोई एक्टिंग बैकग्राउंड नहीं था, लेकिन उन्होंने अपनी लाइफ, फैमिली और ट्रेडिशनल वैल्यूज को व्लॉग के ज़रिए लोगों से शेयर करना शुरू किया.

आज उनके चैनल पर 3.66 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और हर वीडियो पर लाखों व्यूज आते हैं, जिससे उनका चैनल इंडिया के टॉप फैमिली व्लॉग चैनलों में गिना जाता है.

सबा हर महीने यूट्यूब ऐड्स, स्पॉन्सरशिप और ब्रांड कॉलेबोरेशन से लगभग 10 से 15 लाख रुपये तक कमाती हैं. कई ब्यूटी और होम प्रोडक्ट्स कंपनियां उनके व्लॉग्स के जरिए अपने प्रोडक्ट्स प्रमोट करवाती हैं.

सबा इब्राहिम के पास मुंबई में एक 2 बीएचके फ्लैट है. उनके पास दो कारें भी हैं, जिनमें से एक टोयोटा फॉर्च्यूनर है. साथ ही मौदाहा में भी उनके पास एक और कार है.

हाल ही में सबा इब्राहिम ने नया रेस्टोरेंट ‘खुशामदीद बाय सबा खालिद’ खोला है.

आज सबा की करीब नेटवर्थ 17 करोड़ बताई जाती है. इस नंबर ने उन्हें भारत की चौथी सबसे अमीर फीमेल यूट्यूबर बना दिया है.

सबा इब्राहिम ने मई 2025 में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है, जो उनके लिए बहुत खुशी और नई जिम्मेदारी लेकर आया है.

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें