दैनिक हाथोर समाचार,अंबिकापुर।कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष रविंद्र तिवारी ने पुलिस महानिरीक्षक, अंबिकापुर को ज्ञापन सौंपते हुए SECL विश्रामपुर क्षेत्र की खदानों में हो रही अवैध वसूली और हाल ही में सामने आए आत्महत्या प्रकरण पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन में बताया गया कि SECL की खदानों में ई-ऑक्शन और रोडसेल से कोयले की बिक्री होती है, लेकिन नियमों को दरकिनार कर खदान प्रबंधन की मिलीभगत से अवैध वसूली की जा रही है। लोडिंग, तौल (कांटा) और शीघ्र लोड दिलाने के नाम पर जबरन राशि वसूली की जाती है। इसके लिए खदान परिसर के बाहर निजी लोगों को लगाया गया है, जो ट्रक मालिकों और चालकों से प्रतिदिन वसूली कर उसे प्रबंधन तक पहुंचाते हैं।
इसके अतिरिक्त DO होल्डरों के माध्यम से नियुक्त लिफ्टर भी जबरन उगाही कर रहे हैं। पैसा न देने पर ट्रकों को लोड नहीं दिया जाता, जिससे ट्रक मालिक और चालक गहरे मानसिक व आर्थिक दबाव में रहते हैं। इसी दबाव के कारण आमगांव खदान के एक ट्रक मालिक को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा।
रविंद्र तिवारी ने कहा कि यह गंभीर घटना खदानों में व्याप्त अराजकता और भ्रष्टाचार की देन है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि मामले को दबाने और अलग दिशा देने का प्रयास किया जा रहा है। इससे ट्रक मालिकों और चालकों में गहरा आक्रोश है।
इस पर पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने ज्ञापन प्राप्त कर मामले की जांच कर कठोरतम कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरगुजा संभाग में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कार्रवाई निश्चित रूप से होगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान रविंद्र तिवारी के साथ संतोष यादव, गौतम सिंह चौहान, क्षितिज साहू, उमेश सिंह, संजय केशरी, अश्वानंद यादव, संजय गुप्ता, दीपक यादव, रवि पाण्डेय, राकेश गुप्ता, विकास गुप्ता एवं शुभम गुप्ता उपस्थित रहे।