बिट्टू सिहं राजपूत ,सूरजपुर। जनपद पंचायत सूरजपुर की ग्राम पंचायत जगतपुर में शनिवार को उपसरपंच चुनाव शांतिपूर्ण एवं सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। इस चुनाव में देव कुमारी मोहन शर्मा को निर्विरोध उपसरपंच चुना गया। पंचायत के सभी पंचों ने एकजुटता दिखाते हुए उनका समर्थन किया, जिससे निर्वाचन निर्विरोध हुआ।

देव कुमारी शर्मा के निर्वाचित होने पर गांव में हर्ष का माहौल देखा गया। उनके पति मोहन शर्मा भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं और कई वर्षों तक ग्राम पंचायत के उपसरपंच के रूप में कार्य कर चुके हैं।
निर्वाचन पश्चात देव कुमारी शर्मा ने पंचायत के पंचों और समस्त ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी जनता के विश्वास से मिली है, जिसे वह पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगी।
ग्राम पंचायत जगतपुर की सरपंच फुलेश्वरी पैकरा ने कहा कि पंचायत के विकास के लिए सभी प्रतिनिधियों को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि देव कुमारी के नेतृत्व में पंचायत में जनहित के प्रभावी कार्य होंगे।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेश्वर पैकरा, मोहन शर्मा सहित पंचायत के सभी पंच एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने नव-निर्वाचित उपसरपंच देव कुमारी शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल कार्यकाल की कामना की।