राजा और सोनम रघुवंशी पर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, ‘पहले लगता था कि अरेंज मैरिज सही है, लेकिन अब..

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने राजा रघुवंशी मामले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इन घटनाओं को देखकर हमारे जैसे अविवाहित लोगों को डर लगता है. पहले लगता था कि अरेंज मैरिज सही है, फिर लगता रहा लव मैरिज सही है. अब लगता है कि दोनों ही गलत है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भारत में पत्नियों का तो बड़ा ट्रेंड चल रहा है. नीले ड्रम वाली देवियां मिल रही हैं. राजा और सोनम जैसे मामले देखकर मेरे जैसे कुंवारे लड़कों को शादी से डर लगने लगा है. उन्होंने कहा कि हमने सुना है कि पत्नियों के सामने बुद्धि और शक्ति दोनों नहीं चलती. धीरेंद्र शास्त्री ने ये बातें आस्ट्रेलिया में अपनी कथा में कही.

बता दें कि न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी की मौत में अपनी भूमिका को स्वीकार करते हुए बुधवार को अपना जुर्म कबूल कर लिया. मेघालय पुलिस ने जब उसके प्रेमी राज कुशवाहा से उसका आमना-सामना कराकर उससे पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

पुलिस ने जब सोनम और राज कुशवाहा का आमना-सामना कराया, तो खून से सनी जैकेट, सोनम का रेनकोट और अन्य सबूत सामने रखे गए थे. पुलिस ने इन सबूतों के बारे में जब सोनम से सवाल किया, तो वह मौन हो गई. लेकिन इसके बाद सोनम ने सभी सबूतों को देखते हुए अपना गुनाह कबूल कर लिया.

सोनम ने कबूल कर लिया कि उसने तीन सुपारी किलर्स आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर और आनंद कुर्मी के साथ मिलकर अपने पति राजा रघुवंशी को मौत के घाट उतारा था. पुलिस ने यह भी बताया कि शादी के बाद ही सोनम ने अपने प्रेमी राज के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी को मौत के घाट उतारने का प्लान बना लिया था. फिलहाल इस मामले पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें