क्या सीएम योगी ने अखिलेश यादव को भेजा महाकुंभ का निमंत्रण? मुस्कुराते हुए दिया ये जवाब

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में महाकुंभ से पहले राज्य सरकार की ओर से प्रमुख लोगों, राज्यों के मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को न्योता दिया गया है. इस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार के फैसले की आलोचन की थी. अब इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जवाब दिया है.

यह पूछे जाने पर कि क्या सीएम योगी ने पूर्व मुख्यमंत्रियों और अखिलेश यादव को निमंत्रण दिया है? सीएम ने कहा कि जितना मेरा अधिकार है, उतना ही उनका भी है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोग आएं. पवित्र होकर जाएं. तो यहां की व्यवस्था और अपने समय की व्यवस्था देखेंगे तो हो सकता है कुछ अच्छे शब्द उनके मुंह से निकले. हम लोग सभी को दिल से निमंत्रण देते हैं, दिमाग बहुत नहीं लगाते.

बता दें बीते महीने एक प्रेस वार्ता में अखिलेश ने कहा था ‘कुंभ में निमंत्रण नहीं दिया जाता है. लोग अपने आप आते हैं. मैं किसी के बारे में कुछ कहना नहीं चाहता. हमने धर्म में सीखा और पढ़ा है कि ऐसे आयोजनों में लोग खुद आते हैं. जो करोड़ो लोग आएंगे क्या उन्हें निमंत्रण दिया जाता है?’

अखिलेश यादव खुद कुंभ में जाएंगे या नहीं, सपा चीफ ने इस पर भी जवाब दिया था. बीते दिनों एबीपी न्यूज़ से बातचीत में अखिलेश ने कहा था कि हम कुंभ में जाएंगे. परिवार के साथ जाएंगे. हम पुण्य लेने जाएंगे और सरकार के लोग पाप धुलने जाएंगे.

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें