सूरजपुर में डीजल टैंकर पलटा, डीजल लूटने उमड़े ग्रामीण, पुलिस ने संभाला मोर्चा

हाथोर समाचार ,सूरजपुर।अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग पर स्थित पोड़ी मोड़ चौक के पास मंगलवार को एक डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश की ओर से आ रहा तेज रफ्तार डीजल टैंकर सामने से आ रही बस को बचाने के प्रयास में नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे पलट गया।

हादसे के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। खास बात यह रही कि टैंकर पलटते ही आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में लोग बाल्टी, ड्रम और डिब्बे लेकर डीजल भरने मौके पर पहुंच गए। डीजल लूटने की खबर इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते सड़क के दोनों ओर भीड़ जमा हो गई।

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को वहां से हटाने का प्रयास किया। पुलिसकर्मी बार-बार भीड़ को चेतावनी देते रहे कि टैंकर से रिसता डीजल आग पकड़ सकता है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। इसके बावजूद कुछ लोगों को डीजल भरते देखा गया।

डीजल टैंकरों से बढ़ रहा खतरा

स्थानीय लोगों का कहना है कि उत्तर प्रदेश की ओर से आने वाले डीजल टैंकर तेज रफ्तार में चलते हैं। यही वजह है कि अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर डीजल टैंकरों के पलटने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। बीते कुछ महीनों में इस रूट पर कई बार इसी तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे न केवल ट्रैफिक प्रभावित होता है, बल्कि बड़े हादसे की आशंका भी बनी रहती है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें