जयपुर में हिंदुस्तान पेट्रोलियम की पाइपलाइन से डीजल चोरी किए जाने का अनूठा मामला सामने आया है. यहां एक घर में 15 फिट गहरी सुरंग खोदने के बाद पाइपलाइन में वाल्व लगाकर उसमें से डीजल चोरी की जा रही थी.

चोरी किए गए डीजल को ड्रम में भरा जाता था और उसके बाद उसे पिकअप वैन में रखकर अलग-अलग जगहों पर सप्लाई की जाती थी. लोगों को शक ना हो इस वजह से यहां पर पानी का प्लांट लगाए जाने का दिखावा भी किया जाता था.
हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अफसरों ने थाने में की शिकायत
शातिर दिमाग लोगों के गिरोह ने सिर्फ डीजल चोरी के लिए एक मकान को किराए पर लिया था. जयपुर के बगरू थाना क्षेत्र के दहमूकला इलाके में अंडरग्राउंड पाइपलाइन से डीजल की चोरी की जा रही थी. प्रेशर कम होने पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अफसरों ने डीजल चोरी होने की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तीन बस्तियों के तकरीबन एक हजार मकानों की पड़ताल की थी. पड़ताल कई किलोमीटर के दायरे में की गई थी.
पुलिस ने यहां से असम के डिब्रूगढ़ के रहने वाले राजेश उरांग को गिरफ्तार किया है. वह दिल्ली के कुख्यात तेल चोर श्रवण सिंह उर्फ सरदार के गिरोह के लिए काम कर रहा था. जयपुर में तेल चोरी का यह काम श्रवण सिंह उर्फ सरदार और उसका साला धर्मेंद्र वर्मा उर्फ रिंकू मिलकर कर रहे थे. तेल चोरी के मास्टरमाइंड यही दोनों लोग थे.
मकान के भीतर बनाया था सुरंग
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के वेस्ट जोन के डीसीपी अमित बुडानिया के मुताबिक इस गैंग के खिलाफ राजस्थान समेत कई राज्यों में अंडरग्राउंड पाइप लाइन से तेल चोरी के 11 मुकदमे दर्ज हैं. जयपुर के बगरू इलाके में इस गिरोह ने सिर्फ तेल चोरी करने के मकसद से ही मकान को किराए पर लिया था. मकान के अंदर से करीब 15 फिट की सुरंग खोदी गई थी. पाइपलाइन में छेद कर उसमें वाल्व लगा दिया था. वाल्व को हटाकर तेल चोरी की जाती थी और उसके बाद फिर से वाल्व लगा दिया जाता था.
इस मकान में पिछले काफी दिनों से यह धंधा चल रहा था. बड़े ड्रम में 1000 लीटर डीजल आता था और उसे पिकअप वैन के जरिए अलग-अलग जगह पर सप्लाई की जाती थी. जयपुर पुलिस अब मास्टरमाइंड श्रवण और उसके साल के साथ ही गिरोह के अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. इसके लिए कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है.