भटगांव-बनारस मार्ग के दुर्घटनाजन्य स्थलों का डीआईजी व एसएसपी ने लिया जायजा, सड़क सुरक्षा उपायों को लेकर दिए सख्त निर्देश

दैनिक हाथोर समाचार ,सूरजपुर। जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और दुर्घटनाजन्य स्थलों पर सुरक्षा उपाय सुनिश्चित कराने को लेकर पुलिस प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है। इसी क्रम में गुरुवार, 07 अगस्त 2025 को डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने भटगांव थाना प्रभारी और यातायात प्रभारी के साथ राजकीय राजमार्ग बनारस रोड के भटगांव-कपसरा मार्ग सहित अन्य ब्लैक स्पॉट स्थलों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डीआईजी ठाकुर ने विशेष रूप से कपसरा और भटगांव के मध्य सड़क के उन स्थानों का जायजा लिया, जहां पूर्व में कई गंभीर सड़क हादसे हो चुके हैं। उन्होंने पाया कि इन स्थलों पर संकेतक बोर्ड, रेडियम चिन्ह, रम्बल स्ट्रिप (रबर स्ट्रीप) और सड़क चौड़ीकरण की नितांत आवश्यकता है।

उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर शीघ्र इन स्थानों पर आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित कराएं ताकि भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

डीआईजी ठाकुर ने जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में यातायात नियमों के पालन को लेकर कड़ी निगरानी रखें, चालान की कार्रवाई करें और दुर्घटनाजन्य स्थलों पर सुरक्षात्मक उपायों को प्राथमिकता से करवाएं। सूरजपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सड़क सुरक्षा को लेकर अब किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें