दैनिक हाथोर समाचार, सूरजपुर। शनिवार, 30 अगस्त 2025 को पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने दुरस्थ थाना चांदनी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रात में चल रही पुलिस गश्त को परखा और गश्त कर रहे अधिकारियों व जवानों को पूर्ण चौकसी बरतने, किसी भी प्रकार की कोताही न करने और संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना प्रभारी एवं विवेचकों से लंबित प्रकरणों का ब्यौरा लेते हुए शीघ्र निपटान के निर्देश दिए। थाना की पंजियों, रोजनामचा, सीसीटीएनएस प्रविष्टियों तथा सीसीटीवी बैकअप का अवलोकन कर बेहतर रख-रखाव की बात कही। साथ ही उन्होंने जवानों की आवासीय सुविधाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्माण कार्य का प्रस्ताव भेजने को कहा। ग्रामीणों व फरियादियों की समस्याओं पर संवेदनशील रहते हुए तुरंत विधि संगत कार्रवाई करने पर विशेष जोर दिया।
इसी क्रम में श्री ठाकुर ने छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सीमा से लगे अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट नवाटोला का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने चेकपोस्ट पर तैनात जवानों को हर आने-जाने वाले वाहन की गहन जांच करने, अवैध शराब व नशीले पदार्थों की तस्करी पर कड़ी निगरानी रखने और सीसीटीवी कैमरों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
एसएसपी ने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्थिति में अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा गश्त व चेकिंग में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।