आज सुबह से दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला जारी है. सुबह 4 बजे से लगातार हो रही बारिश से ठंड भी बढ़ गई है. तेज बारिश की वजह से दिल्ली के कनॉट प्लेस पर आज सुबह लोग खुद को बारिश से बचाते हुए ऑटो और बस का इंतजार करते हुए नजर आए.

बारिश के वजह से दिल्ली के इंडिया गेट पर इक्का-दुक्का टूरिस्ट ही पहुंचे . हालांकि इस ठंड में फोटोग्राफर मुस्तैद नजर आए . जो टूरिस्ट इंडिया गेट घूमने पहुंचे थे वो पेड़ के नीचे खड़े होकर बारिश के रुकने का इंतजार करते रहे.
बारिश के कारण लोगों को कहीं भी आने -जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ इलाकों में ज्यादा पानी भरने से लोगों को घर से निकलने में परेशानी हुई. दिल्ली के द्वारका सेक्टर-9 में सड़कों पर आज दिन भर बारिश की वजह से सन्नाटा रहा. सड़कों पर कुछ ही ऑटो-टैक्सी नजर आईं.
सुबह से हो रही बारिश की वजह से दिल्ली की ज्यादातर सड़कें नदी में तब्दील हो गई यानी ज्यादातर सड़कों पर पानी भर जाने की वजह से लोगों को दिक्कतों का काफी सामना करना पड़ा.
बारिश की वजह से दिल्ली में पानी भर गया. इस दौरान सड़कों पर जाम नजर आया. दिन भर गाड़ियां सड़कों पर रेंगती रहीं. लोग सड़कों पर पानी भर जाने की वजह से भीषण जाम में फंसे रहे.