दोहरे हत्याकांड: इस जिले में मुख्यमंत्री साय ने दी प्रधान आरक्षक के परिवार को 20 लाख की आर्थिक सहायता

रायपुर। सूरजपुर जिले में हाल ही में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद राज्य सरकार ने संवेदनशीलता दिखाते हुए पीड़ित प्रधान आरक्षक मोहम्मद तालिब के परिजनों को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। यह सहायता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा मानवीय दृष्टिकोण से दी गई है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आभार जताते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री द्वारा पीड़ित परिवार की पीड़ा को समझते हुए जो सहायता दी गई है, वह न केवल उनके लिए एक राहत है, बल्कि सरकार की संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का भी प्रतीक है।”

मंत्री जायसवाल ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का यह कदम न्याय, करुणा और सहानुभूति की मिसाल है। इससे न केवल पीड़ित परिवार को नई आशा और संबल मिलेगा, बल्कि समाज में यह संदेश भी जाएगा कि छत्तीसगढ़ सरकार अपने नागरिकों के साथ हर हाल में खड़ी है। स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर शोकसंतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार न्याय दिलाने और दोषियों को सजा दिलवाने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें