मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की पहल से सूरजपुर को 26.03 करोड़ की विकास परियोजनाएं, स्वीकृत हुईं तीन मुख्य सड़कें और पुल

बिट्टू सिहं राजपूत ,सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में आधारभूत ढांचे के विकास को गति देने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा भटगांव विधायक श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े की पहल पर लोक निर्माण विभाग द्वारा जिले के विभिन्न सड़कों और पुल-पुलियों के निर्माण के लिए कुल 26.03 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।

इस राशि से तीन प्रमुख परियोजनाओं को अमल में लाया जाएगा।

  • सिलफिली एनएच-43 से महेशपुर-लटोरी रोड तक 5.80 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य के लिए 12.69 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है।
  • भंवरखोह से गंगापुर-कुम्पी तक 5.10 किलोमीटर सड़क और पुल-पुलिया निर्माण के लिए 7.29 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं
  • वहीं, ओडगी विकासखंड में चोंगा से भोडवानीपारा-मौहारीपारा मार्ग पर 4.20 किलोमीटर पुल-पुलिया सहित सड़क निर्माण के लिए 6.04 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है।

इन विकास कार्यों को लेकर मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि “इन परियोजनाओं से सूरजपुर जिले के ग्रामीण अंचलों में आवागमन सुगम होगा, जिससे न केवल जनसुविधा बढ़ेगी बल्कि व्यापार, कृषि और रोजगार के क्षेत्र में भी लाभ होगा।” उन्होंने यह भी कहा कि “मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विकास को धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध है और यह स्वीकृति उसी का प्रमाण है।”

जल्द ही इन कार्यों की शुरुआत की जाएगी, जिससे निर्माण कार्यों के जरिए स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे और क्षेत्रीय विकास को नई दिशा मिलेगी।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें