बिट्टू सिंह राजपूत ,सूरजपुर। भैयाथान जनपद क्षेत्र के ग्राम बसकर के प्राथमिक शाला परिसर से दस माह पुराने अवैध कब्जे को मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के निर्देश पर शनिवार को हटाया गया। तहसीलदार संजय राठौर के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस टीम ने कार्रवाई कर स्कूल की 15 डिसमिल भूमि को कब्जामुक्त कराकर क्रांकिट पोल और तार से घेराव किया। तहसीलदार ने ग्राम पंचायत को निर्देशित किया कि यदि भविष्य में पुनः अतिक्रमण का प्रयास हो, तो तत्काल सूचना दें। इस त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।
गौरतलब है कि बीते वर्ष सुखराम सिंह नामक ग्रामीण ने स्कूल परिसर पर कब्जा कर खेती शुरू कर दी थी। नाली पट जाने से बरसात में स्कूल भवन में जलभराव होने लगा, जिससे भवन की नींव भी प्रभावित हुई और जुलाई माह में स्कूल को बंद कर प्राइमरी और मिडिल स्कूल को संयुक्त भवन में संचालित करना पड़ा। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों द्वारा बार-बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हो सकी थी।
हाल ही में ‘गांव चलो, बस्ती चलो’ अभियान के तहत मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के ग्राम आगमन पर सरपंच सुरेश सिंह व ग्रामीणों ने इस मुद्दे को उठाया। मंत्री के निर्देश पर एसडीएम सागर सिंह ने तहसीलदार को कार्रवाई का आदेश दिया। शनिवार को तहसीलदार संजय राठौर, हल्का पटवारी पीतांबर कुशवाहा और पुलिस बल के साथ पहुंचे और कब्जा हटवाया।
कार्रवाई के दौरान जब कब्जाधारी ने विरोध करने की कोशिश की, तो तहसीलदार ने सख्त लहजे में चेताया कि कार्य में बाधा डालने पर सीधे जेल भेजा जाएगा।इसके बाद कब्जाधारी मौके से हट गया।
सरपंच सुरेश सिंह, जो लंबे समय से इस मुद्दे के समाधान के लिए प्रयासरत थे, के अथक प्रयासों के चलते आज स्कूल परिसर अतिक्रमणमुक्त हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे और प्रशासन का आभार जताया।