बलरामपुर में एकलव्य विद्यालय की छात्रावास अधीक्षिका ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

प्रवीण कृष्ण यादव ,बलरामपुर। रामानुजगंज स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की कन्या छात्रावास अधीक्षिका नेहा वर्मा ने शनिवार सुबह आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक, नेहा वर्मा (25 वर्ष), जो मूलतः पटना (बिहार) की रहने वाली थीं, ने अपने कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी।

बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी सबसे पहले इंस्टाग्राम के जरिए एक युवक ने अन्य स्टाफ को दी। जब तक विद्यालय स्टाफ मौके पर पहुंचा और कमरे का दरवाज़ा तोड़कर नेहा को नीचे उतारा, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

नेहा वर्मा को पिछले वर्ष 27 जून 2024 को रामानुजगंज स्थित इस विद्यालय में अधीक्षिका के पद पर नियुक्त किया गया था। शनिवार सुबह उनके मोबाइल पर लगातार कॉल आ रहे थे, जिससे संदेह हुआ और खोजबीन शुरू हुई।

घटना की सूचना मिलते ही रामानुजगंज पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मोबाइल और सोशल मीडिया खातों की भी जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें