हाथोर समाचार,सूरजपुर। जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार की देर रात भटगांव थाना क्षेत्र के धरमपुर–बुंदिया स्थित एक गुड़ फैक्ट्री के पास बड़ा हादसा हो गया। फैक्ट्री में अन्य राज्य से आए मजदूर परिवार पास ही प्लास्टिक तानकर सो रहे थे। इसी दौरान लगभग दो बजे दल से भटके एक हाथी ने फैक्ट्री के पास पहुंचकर उत्पात मचाया। हाथियों को देखते ही लोग घबराकर भाग निकले, लेकिन हड़बड़ी में डेढ़ महीने के मासूम को उठाना भूल गए। हाथी के पैर पड़ने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर सुबह वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई शुरू कर दी। खबर लिखे जाने तक विभाग द्वारा तत्काल 25 हजार रुपये की सहायता राशि देने की तैयारी की जा रही थी।
एक सप्ताह पहले भी दंपत्ति की ली थी जान
बीते 29 नवंबर को कपसरा के बिसाही पोड़ी में खलिहान में धान की रखवाली कर रहे दंपत्ति को हाथियों ने सोते वक्त कुचलकर मार डाला था। अब मासूम की मौत के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल और बढ़ गया है। ग्रामीणों ने हाथियों की बढ़ती गतिविधियों पर तत्काल नियंत्रण की मांग की है।



