हाथोर समाचार, अंबिकापुर। सरगुजा जिले के मैनपाट वन परिक्षेत्र में इन दिनों जंगली हाथियों का आतंक बना हुआ है। बीते एक सप्ताह से 10 हाथियों का एक झुंड लगातार कई गांवों में उत्पात मचा रहा है। हाथियों ने जहां खेतों में लगी फसलों को रौंद दिया, वहीं आधा दर्जन से अधिक कच्चे मकानों को भी बर्बाद कर दिया है, जिससे ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल है।

ताजा घटना मैनपाट के बिजलहवा गांव की है, जहां देर रात हाथियों के झुंड ने एक किसान के घर को पूरी तरह ढहा दिया। हाथियों ने घर में रखा धान व अन्य अनाज भी खा लिया। ग्रामीणों के अनुसार, झुंड रात के अंधेरे में गांव में घुसा और खेतों तथा घरों को निशाना बनाया।
वन विभाग अलर्ट
हाथियों के लगातार मूवमेंट को देखते हुए वन विभाग की टीम अलर्ट मोड में है। कोटवार और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। विभागीय अमला झुंड की ट्रैकिंग कर रहा है ताकि समय रहते लोगों को सतर्क किया जा सके और नुकसान को रोका जा सके।
ग्रामीणों में भय का माहौल
लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीण भयभीत हैं। कई परिवार रात में घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहे हैं। लोगों ने शासन-प्रशासन से हाथियों के उत्पात को रोकने के लिए स्थायी समाधान की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि हर साल हाथियों का यह आतंक झेलना पड़ता है, लेकिन अब तक कोई ठोस उपाय नहीं किया गया है।