छत्रपति शिवाजी महाराज राज्याभिषेक दिवस पर जरही में सम्राज्य दिवस कार्यक्रम, भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय और संत परमात्मानंद गिरी होंगे मुख्य अतिथि

सूरजपुर। छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक दिवस के अवसर पर नगर पंचायत जरही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा सम्राज्य दिवस के रूप में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 9 जून 2025 को सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल परिसर में शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक संपन्न होगा।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा संगठन महामंत्री छत्तीसगढ़ पवन साय और वक्ता संत श्री परमात्मानंद गिरी जी महाराज (पेंड्रा वाले) उपस्थित रहेंगे।

नगर पंचायत अध्यक्ष पूरन राम राजवाड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में जिलेभर से लगभग 2000 से अधिक हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है।

कार्यक्रम की तैयारी को लेकर हिंदू संगठनों की एक बैठक भी आयोजित की गई थी, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा और व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। आयोजन स्थल पर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस दौरान हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अतिथियों को बाइक रैली निकाल कर स्वागत करने की भी तैयारी की है । संगठन के लोगों ने हिंदू समाज के लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की आग्रह भी किया है ।

इस अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन, उनके पराक्रम और हिंदवी स्वराज की स्थापना पर आधारित वक्तव्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें