हाथोर समाचार ,सूरजपुर। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के 18 महीने पूरे होने के बाद कार्यकर्ताओं और आम समर्थकों के भीतर पनप रही नाराजगी अब खुलकर सामने आने लगी है। कार्यकर्ता न केवल असंतोष जाहिर कर रहे हैं, बल्कि अपने ही विधायकों को चुनावी वादे याद दिलाने लगे हैं।


ताज़ा मामला प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोरंधा से सामने आया है, जहां ग्रामीणों ने एक पत्र जारी कर सोशल मीडिया में साझा किया है। पत्र में लिखा गया है—“कृपया कोई भाजपा पदाधिकारी यह पत्र विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते तक पहुंचा दे।”
ग्रामीणों ने पत्र में आरोप लगाया है कि चुनाव प्रचार के दौरान विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने कोरंधा स्थित शिव मंदिर में शेड निर्माण और रंग-रोगन के लिए एक लाख रुपये देने का वादा किया था, लेकिन चुनाव जीतने के 18 महीने बाद भी कोई पहल नहीं हुई।
इस सार्वजनिक पत्र के ज़रिए ग्रामीणों ने न केवल विधायक से वादा निभाने की मांग की है, बल्कि पार्टी के भीतर गहराते असंतोष को भी उजागर किया है।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने भी प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के खिलाफ सोशल मीडिया पर सवाल खड़े किए थे। पार्टी संगठन ने इस पर स्पष्टीकरण तो मांगा है, लेकिन घटनाएं यह संकेत दे रही हैं कि प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के बीच संवाद और विश्वास की कमी बढ़ रही है।
प्रदेश स्तर पर चल रहे भाजपा के चिंतन-मंथन के बीच कार्यकर्ताओं की ऐसी नाराजगी पार्टी के लिए आने वाले दिनों में बड़ी चुनौती बन सकती है।