छत्तीसगढ़ में हवाई सेवा का विस्तार अब रायपुर बिलासपुर से अंबिकापुर के लिए सप्ताह में 6 दिन भरेंगे उड़ान

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में क्षेत्रीय हवाई संपर्क को सुदृढ़ करने के लिए फ्लाई बिग एयरलाइंस ने अपनी हवाई सेवा का विस्तार करते हुए अंबिकापुर को रायपुर और बिलासपुर से जोड़ दिया है ।पहले यह सेवा सप्ताह में केवल तीन दिन (गुरुवार ,शुक्रवार और शनिवार) उपलब्ध थी ।लेकिन अब इसे बढ़कर सप्ताह में 6 दिन (सोमवार से शनिवार) कर दिया गया है ।इस विस्तार को क्षेत्रीय विकास के लिए अहम योगदान माना जा रहा है।

विस्तारित उड़ानों का शेड्यूल

नए शेड्यूल के तहत उड़ने इस प्रकार रहेगी

रायपुर से अंबिकापुर सुबह 9:00 प्रस्थान , 10:15 बजे आगमन

अंबिकापुर से बिलासपुर सुबह 10:40 बजे प्रस्थान , 11:35 बजे आगमन

अंबिकापुर से रायपुर दोपहर 1:20 बजे प्रस्थान , 2:30 बजे आगमन

हालांकि पहले दिन अंबिकापुर और बिलासपुर के बीच उड़ने खाली रही जिससे एयरलाइंस और स्थानीय प्रशासन के लिए प्रचार प्रसार की आवश्यकता बढ़ गई।

सेवा विस्तार और मांग

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने इस सेवा का स्वागत करते हुए इसे बनारस तक विस्तारित करने का सुझाव दिया है ।समिति का कहना है कि बनारस जैसे प्रमुख धार्मिक स्थल तक सीधी उड़ान से यात्रियों को लाभ होगा और दोनों राज्यों के बीच संपर्क मजबूत होगा। इसके अलावा समिति ने विमान पार्किंग को रायपुर से बिलासपुर एयरपोर्ट पर स्थानांतरित करने की मांग की है ।यह कदम बिलासपुर को हवाई संपर्क का प्रमुख केंद्र बना सकता है। जिससे क्षेत्रीय यात्री और अधिक उड़ानों का लाभ उठा सकेंगे।

यात्रियों से अपील

समिति ने यात्रियों से इस सेवा का अधिकाधिक उपयोग करने और नियमित बुकिंग करने की अपील भी की है। उनका मानना है कि यात्रियों की भागीदारी सेवा की निरंतरता और सफलता में सहायक होगी।

क्षेत्रीय विकास की दिशा में कदम

यह हवाई सेवा विस्तार छत्तीसगढ़ में पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा देने के साथ क्षेत्रीय यात्रियों के लिए सुविधाजनक साबित होगी। यदि सेवा का  व्यापक प्रचार प्रसार किया गया तो यह क्षेत्रीय और आर्थिक विकास में हम भूमिका निभा सकती है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें