यूपी में भीषण गर्मी, 40 डिग्री पारा! दिल्ली में आज बारिश, जानें उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम

पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से कई राज्यों में बारिश दर्ज की गई है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में गरज के साथ भारी बारिश और आंधी-तूफान देखने को मिला, जबकि पंजाब में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज हवाओं का असर दिखेगा, जिससे दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, यूपी और बिहार में तेज हवाओं के साथ शुष्क मौसम बना रहेगा. स्काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटों में पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.

दिल्ली में मौसम का हाल

दिल्ली में सोमवार (3 मार्च) को न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 3.8 डिग्री कम था. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. मंगलवार (4 मार्च) को दिन में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और हल्की बारिश हो सकती है. तेज हवाओं के साथ सुबह कुहासा भी देखने को मिलेगा. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 124 दर्ज किया गया जो मध्यम श्रेणी में आता है.  AQI यदि 200 के पार जाता है तो इसे खराब माना जाता है.

बिहार और यूपी में कैसा रहेगा मौसम? 

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 3 और 4 मार्च को बिहार में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं यूपी के प्रयागराज में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच सकता है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 48 घंटों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.

पिछले 24 घंटे में कहां-कहां हुई बारिश?

मणिपुर, असम और कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दक्षिणी राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई. मुंबई, नागपुर, अकोला और सांगली जैसे शहरों में तेज नम हवाओं की वजह से तापमान में बदलाव महसूस किया गया. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि होली तक दक्षिणी राज्यों समेत गुजरात और महाराष्ट्र में तापमान तेजी से बढ़ सकता है.

कश्मीर और राजस्थान का मौसम

कश्मीर में ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है जिससे तापमान में गिरावट आई है. लद्दाख के कारगिल जिले में भी बर्फबारी हुआ है. वहीं राजस्थान के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई है. चूरू, झुंझुनू, अलवर, बीकानेर और हनुमानगढ़ जैसे इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई. बारिश की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है.

दक्षिण भारत में गर्मी बढ़ी

तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में गरज-चमक और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. दक्षिण भारत के राज्यों में तापमान पहले ही 36 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच चुका है. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ेगा.

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें