इस जिले में फर्जी नियुक्ति का खुलासा, 10 सालों से वेतन भुगतान हो रहा था इन कर्मचारियों को

बलरामपुर। फर्जी नियुक्ति के आधार पर नौकरी कर रहे 3 कर्मचारियों को कलेक्टर ने बर्खास्त कर दिया है. यह मामला जनपद पंचायत कार्यालय वाड्रफनगर का है, जहां नियम विरुद्ध कर्मचारियों की भर्ती की गई थी।RTI कार्यकर्ता ने मामले की शिकायत बलरामपुर कलेक्टर से की थी।

बता दें कि डाटा एंट्री आपरेटर इसहाक खान, मनोज गुप्ता और भृत्य अजय देवांगन की नियम विरुद्ध भर्ती हुई थी. तीनों को 10 सालों से वेतन का भुगतान भी किया जा रहा था. RTI कार्यकर्ता ने कलेक्टर से मामले की शिकायत की थी, जिसके बाद बलरामपुर कलेक्टर ने मामले में संज्ञान लिया और तीनों कर्मचारियों को पद से बर्खास्त किया।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें