मालामाल होंगे MP के किसान , मोहन यादव सरकार खातों में डालेगी 9 अरब रूपये

MADHYAPRADESH NEWS: मध्यप्रदेश के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। मोहन यादव सरकार ने प्रदेश के किसानों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सरकार के इस ऐलान से खासतौर पर प्रदेश के तुअर उत्पादक किसानों को बड़ा फायदा होगा। दरअसल प्रदेश सरकार एमपी में किसानों से न्यूनतम मूल्य 7550 रूपए में तुअर उपार्जन करेगी। मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने खुद सोशल मीडिया पर X कर इस बात की जानकारी दी है।

सीएम मोहन यादव ने एक्स पर किया पोस्ट

सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया X पर लिखा है- मध्य प्रदेश के तुअर उत्पादक किसानों को सौगात खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में तुअर उत्पादक 43 जिलों के पंजीकृत किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य 7550 पर तुअर का उपार्जन किया जाएगा। सीएम मोह यादव के इस ऐलान के बाद किसानों में खुशी की लहर है और अब तुअर उत्पादक किसानों को प्रोत्साहन तो मिलेगा ही साथ ही साथ उन्हें अपनी फसल का अच्छा दाम भी मिलेगा।

किसानों के खातों में आएंगे 9 अरब से ज्यादा रूपये

मध्यप्रदेश में साल 2024-25 यानी इस साल 1 लाख 27 हजार मीट्रिक टन तुअर की खरीदा का लक्ष्य रखा गया है। समर्थन मूल्य सरकार ने 7550 रूपए प्रति क्विंटल घोषित कर दिया है और तुअर उपार्जन के लिए राज्य सहकारी विपणन संघ भोपाल को अधिकृत किया गया है। प्रदेश के 43 जिलों के किसानों के खातों में 9 अरब से ज्यादा की राशि मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार डालेगी।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें