आपके पास 5जी हैंडसेट होते हुए भी अगर आप 5जी इंटरनेट का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं तो इसका मतलब ये हुआ कि आपने अभी तक अपनी 5जी सर्विस को एक्टिवेट ही नहीं किया है. 5G सर्विस को एक्टिवेट कर आप मिनटों में ही फिल्में और सीरीज को डाउनलोड कर सकते हैं. यही नहीं आप गेमिंग, वीडियो एडिटिंग, OTT स्ट्रीमिंग भी बिना किसी रुकावट देख सकते हैं. एयरटेल ये दावा करता है कि उसका 5G प्लस नेटवर्क, 4G से 30 गुना ज्यादा स्पीड देता है. ऐसे में अगर आप एयरटेल सिम यूजर हैं और आपको धीमी डेटा स्पीड का सामना करना पड़ रहा है, तो फटाफट 5G में अपग्रेड कर लें.
बता दें कि 38 करोड़ से ज्यादा यूजर वाली भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने देश के ज्यादातर शहरों में 5G सेवाएं शुरू कर दी हैं.
5G पर क्यों स्विच करें?
5G के साथ यूजर्स आसानी से अपना कोई भी काम कर सकते हैं. तेज डाउनलोड कर सकते हैं और बिना रुकावट स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं. एयरटेल 5G प्लस एंड्रॉइड और iOS दोनों यूजर्स के लिए मौजूद है.
कैसे एक्टिवेट करें
अगर आपके पास Android फोन है तो उस पर Airtel 5G को एक्टिवेट करने के लिए नीचे दिये गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
1. सेटिंग्स पर जाएं और ‘वाई-फाई और नेटवर्क’ खोलें.
2. ‘सिम और नेटवर्क’ सेटिंग पर जाएं.
3. अपना सिम कार्ड चुनें और ‘पसंदीदा नेटवर्क प्रकार’ पर टैप करें.
4. 5G/4G/3G/2G में जाएं और 5G चुनें.
5. 5G को एक्टिव करने के लिए अपने फोन को रीस्टार्ट करें.
अगर आपके पास iPhone है तो 5G सर्विस एक्टिवेट करने के लिए नीचे दिये गए स्टेप्स फॉलो करें.
1. सेटिंग ऐप खोलें और मोबाइल डेटा पर जाएं.
2. मोबाइल डेटा विकल्प पर क्लिक करें
3. वहां, वॉयस और डेटा चुनें.
4. अब 5G ऑटो या लगातार 5G कनेक्टिविटी के लिए 5G ऑन चुनें.
5. 5G को एक्टिवेट करने के लिए अपने iPhone को री स्टार्ट करें.
चाहे आप गेमिंग कर रहे हों या मूवी स्ट्रीम कर रहे हों या बड़ी फाइलें डाउनलोड करनी हों, 5G प्लस तेज गति से काम करता है. अपने स्मार्टफोन की पूरी क्षमता को अपग्रेड करने और अनलॉक करने के लिए ऊपर दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें.