पहले आरा…अब मुजफ्फरपुर के लोगों को देंगी न्याय, श्वेता कुमारी बनीं जिले की पहली महिला जज

         मुजफ्फरपुर:- जिले के सिविल कोर्ट में पहली बार जिला जज का पद महिला को दिया गया है, जिनका नाम श्वेता कुमारी सिंह है. यह पटना हाईकोर्ट में एडिटर के पद पर कार्यरत थी, जो अब मुजफ्फरपुर की प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश बनी हैं. इससे पहले मुजफ्फरपुर के सिविल कोर्ट में न्यायधीश के पद की जिम्मेदारी किसी महिला को नहीं मिली थी. अब श्वेता सिंह मुजफ्फरपुर की जिला जज बनने वाली प्रथम महिला न्यायिक अधिकारी होंगी. मुजफ्फरपुर कोर्ट में प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश के पद पर मनोज कुमार सिंह थे, जिनके स्थान पर अब श्वेता सिंह बैठेंगी. श्वेता कुमारी सिंह मुजफ्फरपुर कोर्ट में जनवरी में योगदान देंगी. श्वेता कुमारी सिंह 103वें जिला व सत्र न्यायाधीश के पद पर मुजफ्फरपुर में योगदान देंगी.

  शीर्ष पद पर महिला न्यायिक अधिकारी
वही इसको लेकर कोर्ट एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष सह अपर लोक अभियोजक डॉ. संगीता शाही ने लोकल 18 को बताया कि मुजफ्फरपुर न्याय मंडल में प्रधान न्यायाधीश व अपर जिला व सत्र न्यायाधीश प्रथम के पद पर महिला न्यायिक अधिकारी कार्यरत हैं. प्रधान न्यायाधीश के पद पर नम्रता तिवारी व एडीजे प्रथम के पद पर नमिता सिंह कार्य कर रही हैं. श्वेता कुमारी सिंह की नियुक्ति से मुजफ्फरपुर न्याय मंडल में तीनों शीर्ष पद पर महिला न्यायिक अधिकारी आसीन होंगी. श्वेता कुमारी सिंह वकालत करते हुए न्यायिक अधिकारी बनीं. श्वेता सिंह तेज तर्रार न्यायिक अधिकारी हैं. वे हमेशा अपने कलम से न्याय कर इंसाफ देने का कार्य करती हैं.

इन पदों पर कर चुकी हैं कार्य
श्वेता कुमारी का जन्म 20 मई 1976 को हुआ था और  वे लॉ ग्रेजुएट हैं. वही यहां आने से पहले कई पद पर अपना योगदान दे चुकी हैं. वे 2 अगस्त 2023 से 3 अप्रैल 2024 तक प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय आरा में थीं. इससे पहले वे 11 मई 2022 से 1 अगस्त 2023 तक मोतिहारी की अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश थी. वे 8 अक्टूबर 2018 से 10 मई 2022 तक आरा की अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश भी रही हैं

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें