Homeसरगुजा संभागअंबिकापुरअंबिकापुरपूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिहं देव ने कहा 2028 में कांग्रेस की सरकार बनाना है..! और क्या कहा पढ़िए यहांBy NewsdeskDecember 11, 2024FacebookTwitterWhatsAppTelegram अंबिकापुर के राजीव भवन कांग्रेस संगठन की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर के कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। जहां नगरीय निकाय चुनाव और ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं सहित कार्यकर्ताओं ने भी अपने दर्द को कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव जरिता लैतफलांग के सामने बताया। इस दौरान प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 2028 विधानसभा चुनाव के लिए पूरे 4 साल निस्वार्थ मेहनत करूंगा और लोगों के बीच बना रहूंगा। इसमें किसी भी तरह से मुख्यमंत्री बनने की बात नहीं रहेगी सिर्फ कांग्रेस की सरकार 2028 में बनाना है। इस लक्ष्य से काम करने की बात कही है। साथ ही कहा कि कांग्रेस की हार एक-दूसरे की कमजोरी बताने में हुई है। अगर कोई भी बात होती तो लोगों के बीच पार्टी की बात नहीं आनी चाहिए थी। लेकिन पार्टी के सदस्यों ने ही पार्टी की खींचातानी के साथ अन्य बाते लोगों के बीच लाकर पार्टी को नुकसान पहुचाया है। जिसका नतीजा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गावकर मिला है।TagsAmbikapur newst s singh devअंबिकापुर न्यूजटीएस सिहं दजवShareFacebookTwitterWhatsAppTelegram Previous articleएसएसपी सूरजपुर का निर्देश, निर्धारित प्रोटोकाल के साथ पूर्ण सजगता से करें रात्रि गश्त, पुलिस की रात्रि गश्त से आमजनता में बनी रहती हैNext articlePushpa 2 Box Office Collection Day 6: पुष्पा 2` की ताबड़तोड़ कमाई जारी, छठे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर छाई अल्लू अर्जुन की फिल्म; 1000 करोड़ के पहुंची करीब खबरें और भी हैं...E-Paper 14-10-2025रामानुजगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई , भारी मात्रा में नशीला इंजेक्शन और टैबलेट सहित दो आरोपी गिरफ्तारसूरजपुर के चेन्द्रा विद्यालय में साइकिल वितरण, रामसेवक पैकरा ने कहा – शिक्षा से ही होगा विकासफॉलो करें64,000FansLike47FollowersFollow5,480SubscribersSubscribe ट्रेंडिंगE-Paper 14-10-2025रामानुजगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई , भारी मात्रा में नशीला इंजेक्शन और टैबलेट सहित दो आरोपी गिरफ्तारसूरजपुर के चेन्द्रा विद्यालय में साइकिल वितरण, रामसेवक पैकरा ने कहा – शिक्षा से ही होगा विकासभटगांव पुलिस की कार्रवाई: मीना बाजार में जुआ खिलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, नगद व स्ट्राइकर जब्तइंडियन आइडल फेम देबू चक्रवर्ती का रंगारंग कार्यक्रम आज खेल परिसर जरही में