शहर में गड्ढे में गिरे चार बच्चे, एक की दर्दनाक मौत – नगर निगम की लापरवाही के खिलाफ भारी प्रदर्शन…

रायपुर। शहर में नगर निगम और जिला प्रशासन की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। रायपुर नगर निगम द्वारा विभिन्न इलाकों में अधूरे कार्यों के चलते खोदे गए गड्ढों में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। रामनगर स्थित गुलमोहर पार्क गेट के सामने चार मासूम बच्चे गड्ढे में गिर गए, जिनमें से एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन को स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।इस हादसे के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोगों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

गुस्साए नागरिकों ने निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के खुले गड्ढे छोड़ देना एक गंभीर लापरवाही है, जिसकी कीमत मासूम को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।

प्रदर्शन में कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय भी शामिल हुए। उन्होंने प्रशासन और निगम को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दोषियों पर तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा। उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की और निगम अधिकारियों पर गैरजिम्मेदाराना रवैये का आरोप लगाया।इस मामले में प्रशासन की ओर से अभी तक कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं आई है।

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि गड्ढों को तुरंत भरा जाए और भविष्य में इस तरह की लापरवाही न हो, इसके लिए सख्त कदम उठाए जाएं।यह हादसा एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि क्या हमारे शहर की सुरक्षा व्यवस्था बच्चों के लिए भी सुरक्षित नहीं रही? अब देखना होगा कि प्रशासन इस दर्दनाक घटना के बाद क्या ठोस कदम उठाता है। 

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें