भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की जलकर मौके पर मौत…ट्रक-कार की भीषण टक्कर से कार में लगी आग..!

बिट्टू सिहं राजपूत, सरगुजा। अंबिकापुर भट्ठी रोड निवासी चार युवकों की ट्रक की टक्कर के बाद कार में आग लगने से जलकर मौत हो गई। हादसा शनिवार दोपहर कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर हुई। तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से कार सड़क से नीचे गिर गई और उसमें आग लग गई। इस दौरान ट्रक भी कार के ऊपर चढ़कर आग की चपेट में आ गया।

हादसे का विवरण

शिवम सिंह (25) पिता स्व. ईश्वर सिंह, निवासी गणेश दादा गली, भट्ठी रोड, अपने तीन साथियों के साथ CG 15 DU 2747 कार से बिलासपुर जा रहे थे। दोपहर लगभग 3:30 बजे चोटिया क्षेत्र में सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार खेत में जा गिरी और उसमें आग लग गई। ट्रक भी कार के ऊपर चढ़ने के कारण जलने लगा।

सभी मृतक अंबिकापुर के है

हादसे में चारों युवकों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। शिवम सिंह की पहचान हो पाई है, जबकि अन्य युवकों की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो पाई थी। चारों युवक अंबिकापुर के निवासी बताए जा रहे हैं।

पुलिस और दमकल की टीम मौके पर

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल टीम पहुंची।काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और शवों को बाहर निकाला गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए हास्पिटल भेजा गया है।

शोक में डूबा परिवार

शिवम सिंह के पिता का एक महीने पहले ही हार्ट अटैक से निधन हुआ था। उनकी जगह शिवम की अनुकंपा नियुक्ति होनी थी। इस हादसे के बाद उनके परिवार में केवल मां और बहन बची हैं। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें