फ्री दवा योजना पर लगा दाग , सिलौटा उप स्वास्थ्य केंद्र में मिला एक्पायरी दवा का खजाना

हाथोर समाचार ,प्रतापपुर।
सरगुजा संभाग सहित पूरे छत्तीसगढ़ को हिला देने वाला दवा घोटाला उप स्वास्थ्य केंद्र सिलौटा में सामने आया है। ग्रामीणों ने खुलासा किया कि लाखों रुपए की जीवनरक्षक दवाइयां गरीबों तक पहुंचने के बजाय बोरी भर-भरकर जलाई गईं। समाचार प्रकाशित होने के बाद जब स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो अस्पताल परिसर से भारी मात्रा में जली हुई दवाइयां और स्टोर रूम से 50–60 पेटी एक्सपायरी दवाओं का जखीरा बरामद हुआ।

जांच में यह भी सामने आया कि कई दवाइयां सही हालत में थीं, लेकिन डॉक्टर और स्टाफ की अनुपस्थिति के कारण कभी मरीजों तक पहुंचीं ही नहीं। पूरे जुलाई माह में डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं आए, फिर भी उपस्थिति रजिस्टर में फर्जी हाजिरी दर्ज की गई। ग्रामीणों का आरोप है कि स्टाफ केवल कागजों पर दवा वितरण दिखाकर वास्तविक दवाइयां गायब कर रहा है। धीरे-धीरे पेटियों से दवाइयां निकालकर जलाई जाती हैं, जिससे कालाबाज़ारी और भ्रष्टाचार की बू साफ झलकती है।

ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में डॉक्टर व स्टाफ ने गाली-गलौज कर जनप्रतिनिधियों का भी अपमान किया। अस्पताल का कूलर-पंखा तक गायब है और उसका कोई हिसाब नहीं दिया गया। जुलाई का पूरा भुगतान उठाने के बावजूद मरीजों को एक भी दवाई उपलब्ध नहीं कराई गई।

इस घोटाले से ग्रामीणों में आक्रोश है। सरपंच विश्वनाथ सिंह, उपसरपंच रामविलास जायसवाल सहित अनेक ग्रामीणों ने पूरे प्रकरण को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। अब सवाल उठ रहा है कि गरीबों को मिलने वाली निशुल्क दवाएं आखिर क्यों जलाई गईं और दोषी स्टाफ पर अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई।

इस मामले पर सीएमएचओ कपिल पैकरा ने बताया कि जांच टीम गठित कर दी गई है। मौके से 50–60 पेटी दवाइयां बरामद हुई हैं और सभी का सूचीकरण किया जा रहा है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि तत्काल दोषियों को बर्खास्त कर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। यह घोटाला न केवल स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर करता है बल्कि गरीबों की जिंदगी से भी खिलवाड़ साबित हो रहा है।

Previous article
Next article

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें