दैनिक हाथोर समाचार,सूरजपुर।जिले में गणेश पूजा उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है। शहर से लेकर गांव तक भक्ति और उमंग का वातावरण बना हुआ है। शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणि देवपाल पैकरा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के खुटनपारा, सिंगरी और सेंधोपारा में स्थापित गणेश पंडालों का भ्रमण किया।

उन्होंने गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया और पूजा-अर्चना में शामिल हुए।
भ्रमण कार्यक्रम में भाजपा के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। गणेश उत्सव को लेकर पूरे जिले में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन लगातार जारी है, जिससे श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है।