दैनिक हाथोर समाचार,प्रतापपुर। गणेश चतुर्थी पर्व पर नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में गणेश पूजा की धूम मची हुई है। बस स्टैंड कॉलेज चौक, कदमपारा एवं बाबापारा अमनदोन में गणेश पूजा समितियों द्वारा भव्य आयोजन किए गए हैं। पूरे विधि-विधान से विघ्नहर्ता गणेश की आराधना के साथ आकर्षक टेंट, सजावट और प्रतिमाएं आस्था का केंद्र बनी हुई हैं।


भक्तों की भारी भीड़ सुबह से ही पूजन-अर्चन के लिए पंडालों में उमड़ रही है। कॉलेज चौक गणेश पूजा समिति से संजीत जायसवाल, अमन मित्तल, शुभम कश्यप, अर्जित जायसवाल, सत्यम सोनी, प्रियंशु सोनी और आकाश मित्तल सक्रिय रूप से आयोजन में जुटे हुए हैं। वहीं भैरव एकादश गणेश पूजा समिति कदमपारा से विक्रम नामदेव, राजेश कश्यप, विजय गुप्ता, विपुल जायसवाल और शुभम गुप्ता सहित बड़ी संख्या में नगरवासी भक्तिभाव से सहभागी हो रहे हैं।
नगर का वातावरण इन दिनों भक्ति और श्रद्धा से सराबोर हो गया है।