गंगा दशहरा का पर्व: आज के दिन गंगा स्नान व पुजन करने से दस प्रकार के पापों से मिलती है मुक्ति

सूरजपुर। गंगा दशहरा का पर्व मां गंगा को समर्पित है,,जहां हिंदू सभ्यता के अनुसार माना जाता है कि आज ही के दिन यानी ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दसवीं तिथि को जीवनदायिनी मां गंगा का अवतरण पृथ्वी पर हुआ था,,जहां रघुकुल शिरोमणि महाराज भगीरथ की प्रार्थना स्वीकार कर मां गंगा पृथ्वी पर अवतरित हुई थी,,वही मान्यता है कि आज के दिन गंगा स्नान व पुजन करने से दस प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है।

वही इस गंगा दशहरा के पर्व को लेकर हिन्दूओं में काफी जिज्ञासा रहती है,,जहां आज सूरजपूर के दुल्ही तालाब में भी सरोवर धरोहर समिति के द्वारा वाराणसी के गंगा आरती के तर्ज पर भव्य रूप से मां गंगा की आरती व पुजन कि गई,,जहां सरोवर धरोहर समिति के संरक्षक चंचलेश श्रीवास्तव ने बताया कि बिते कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी मां गंगा का भव्य आरती पुजन किया गया।

वही कहा कि लगातार इस पर्व को लेकर लोगों में आस्था बढ़ती जा रही है जहां मां गंगा हम सभी को तारणे वाली है मोक्षदायिनी है,,वही इस प्राचीनतम दुल्ही तालाब में इसका आयोजन किया जाता रहा है जहां सभी के सहयोग से इस त्यौहार की रौनक बढ़ती जा रही है वही भण्डारे और प्रसाद की भी व्यवस्था कि जाती है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें