सोशल मीडिया पर स्कूली छात्राओं के बीच हुई बेल्ट से मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में खुले मैदान में स्कूली छात्रों का जमावड़ा दिखाई दे रहा है, जहां लड़कियां एक दूसरे पर बेल्ट और लात घुसे की बौछार कर रही है ।यह घटना कहां की है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है ।लेकिन इंटरनेट पर या वीडियो जमकर देखा और सजा किया जा रहा है।
वायरल वीडियो में लड़कियां आपस में बाल खींचते हुए और बेल्ट से मारते हुए नजर आ रही है ।लड़ाई इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने किसी भी तरह की रुकावट की परवाह नहीं की, लड़कियां एक दूसरी पर पूरी ताकत के साथ वार कर रही थी। वहीं आसपास खड़े स्कूली लड़के इस पूरे घटनाक्रम को देखकर हुटिंग और मजाक करते दिख रहे हैं।
वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है ,कि इस मारपीट के दौरान मैदान में बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे। लेकिन किसी ने लड़ाई को रोकने की कोशिश नहीं की, हैरानी की बात यह है कि स्कूल प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद इसे अब तक 9.8 मिलियन बार देखा जा चुका है ।कई लोगों ने वीडियो को लाइक और साझा करते हुए मजेदार कमेंट भी किए हैं ” एक यूजर ने लिखा है भाई ऐसी फाइट हमें क्यों नहीं देखने मिलती है?” वहीं दूसरे ने कहा”,अरे दीदी जान लेकर ही मानोगी क्या ?” इस घटना ने स्कूलों में अनुशासन और प्रशासन की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं । हालांकि सोशल मीडिया पर यह वीडियो मनोरंजन का जरिया बन गया है लेकिन इससे जुड़ी सच्चाई गंभीर सोच की मांग करती है