प्रतापपुर में कब्जा हटाने को लेकर गोंगपा का चक्काजाम, क्षेत्रीय विधायक शकुंतला सिहं पोर्ते का पुतला दहन – देखें वीडियो

बिट्टू सिहं राजपूत ,सूरजपुर। जिले के प्रतापपुर क्षेत्र के भेड़िया गांव में शासकीय भूमि से कब्जा नहीं हटाए जाने से नाराज गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) ने मंगलवार को अंबिकापुर–बनारस मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। करीब दो घंटे तक यह प्रदर्शन चला । प्रशासन की ओर से कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद आंदोलनकारियों ने चक्का जाम खत्म किया । आंदोलन के दौरान गोंगपा कार्यकर्ताओं ने प्रतापपुर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते का पुतला भी दहन किया और सरकार–प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

पुलिस देखती रही आंदोलकारियों ने जला दी विधायक की पुतला

दरअसल भेड़िया गांव में मुख्य मार्ग किनारे बनी शासकीय भूमि पर कथित अवैध कब्जा है। गोंगपा नेताओं का कहना है कि यह भूमि साप्ताहिक बाजार के पास की है, जिस पर कुछ लोगों ने मकान बनाकर कब्जा कर लिया है। इस संबंध में पूर्व में कई बार आवेदन देने के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

गोंगपा की युवा मोर्चा प्रदेश महासचिव रितु पेंद्राम ने कहा, हम जल, जंगल, जमीन की लड़ाई लड़ने वाली पार्टी हैं। बार-बार आवेदन के बाद भी प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा था, जिससे हमें सड़क पर उतरना पड़ा। यदि तय समयसीमा में कब्जा नहीं हटाया गया तो जिला कार्यालय का घेराव करेंगे।

प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में महिलाएं भी सड़क पर बैठ गईं और शासन–प्रशासन के खिलाफ नारों से माहौल को उग्र कर दिया। इस कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

हंगामे की सूचना मिलने पर प्रतापपुर एसडीएम ललिता भगत, एसडीओपी, आरआई व पटवारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों को समझाने के बाद एसडीएम ने आश्वासन दिया कि बरसात समाप्त होने से पहले कब्जा हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि कब्जाधारियों को बचाने में क्षेत्रीय विधायक शकुंतला सिहं पोर्ते की भूमिका रही है। बताया गया कि विधायक खुद मौके पर पहुंचकर एक पक्ष का पक्ष लेती नजर आईं, जिससे जनाक्रोश और बढ़ गया। पुतला दहन के समय भी पुलिस बल दूरी बनाए रखा, जिससे कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

इस दौरान गोंगपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयनाथ सिंह केराम, प्रदेश अध्यक्ष संजय कमरों, उपाध्यक्ष रामाधीन पोया, युवा मोर्चा महासचिव रितु पेंद्राम, महामंत्री निलेश पांडे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। अंत में प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी गई कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन और उग्र होगा।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें